शिखा त्रिपाठी
शिखा त्रिपाठी
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता हेमंत पांडे अब रूपहले पर्दे पर अपना रंग बदलने जा रहे हैं। उनकी दो फिल्में आने वाले शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। ‘वाह ताज’ में जहां वह मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं, वहीं ‘रेयर एंड डेयर सिक्स एक्स’ में वह नायक बने हुए हैं। दोनों फिल्मों में दर्शक शायद ही पहचान पाएं कि ये वहीं ‘ऑफिस ऑफिस’ और ‘कृष’ वाले हेमंत पांडे हैं।
हेमंत दोनों फिल्मों को लीक से हटकर मानते हैं, और अपनी भूमिका को भी। उन्होंने कहा,”वाह ताज’ तकनीकी रूप से बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है और ताजमहल भारत की शान है और दूसरी ‘..सिक्स एक्स’ में छह अलग-अलग कहानियां हैं, जो एक ही फिल्म में देखने को मिलेंगी। इसकी कहानी गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, महिला अत्याचार पर आधारित।”
उन्होंने कहा कि दोनों फिल्में समाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, जो संदेश देने के साथ ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
हेमंत कहते हैं, “वाह ताज में पहली बार कैबिनेट मंत्री का किरदार निभा रहा हूं, बहुत अच्छा लगा। पहली बार इस तरह की भूमिका निभाने का मौका मिला है, जिसमें मेरे अभिनय की ऊंचाई और गहराई देखने को मिलेगी। दर्शक सिनेमा घरों से निकलने के बाद एक अलग रूप में मुझे याद रखेंगे।”
क्या ‘पांडे जी’ की छवि इस फिल्म के किरदार को प्रभावित नहीं करेगी? इस सवाल पर हेमंत ने कहा, “इस सवाल का जवाब फिल्म देखने के बाद आपको खुद-ब-खुद मिल जाएगा।”
‘..सिक्स एक्स’ में छह कहानियां हैं, और उनमें से एक कहानी के हेमंत नायक हैं। रश्मि देसाई उनकी पत्नी के किरदार में हैं। खास बात यह कि इस बोल्ड फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बगैर किसी कट के पास किया है। इस फिल्म में एक गीत हेमंत के ऊपर है, जिसे कुछ दिनों पहले तक 38 लाख बार देखा जा चुका था।
हेमंत इस फिल्म को लेकर भी बहुत उत्साहित उत्साहित हैं।
हेमंत को अपनी आगामी फिल्म ‘फ्लेम एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ से भी बहुत उम्मीद है। इस फिल्म में भी वह नकारात्मक भूमिका में हैं। इस फिल्म को 17-18 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त ‘हेलो हेलो वाट्सअप’ और सनी देओल के साथ ‘भैयाजी सुपरहिट’ का भी हेमंत को इंतजार है। सनी संग फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।
फिल्मों में तमाम किरदार निभाने के बावजूद हेमंत के भीतर रंगमंच की कसक बरकरार है। वह कहते हैं, “मैं अभी भी थियेटर से जुड़ा हुआ हूं, जहां मेरा नाटक है ‘ग्रेट राजा मास्टर’। इसमें मैं महत्वपूर्ण भूमिका में हूं और यहां हर तरह के किरदार निभाने का मौका मिलता है।”
हेमंत उत्तराखंड से हैं और मुंबई जाकर भी अपनी मातृभूमि को अपने जेहन में जिंदा रखे हुए हैं। इसी कारण वह कुमाउंनी फिल्में भी कर रहे हैं। वह उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
बहरहाल वह अगले शुक्रवार अपनी दोनों फिल्मों की रिलीज का जश्न मनाने में मशगूल हैं।