लखनऊ, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजय बहादुर पाठक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विकास के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहे हैं।
पाठक ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, “अखिलेश यादव को विकास के अपने दावों की वास्तविकता की जांच करवानी चाहिए।”
उन्होंने दावा किया , “पिछले कई महीनों से विभिन्न जिलों की योजना बोर्ड की बैठकें तक नहीं हुई हैं, और वह जनता के साथ विकास के झूठे दावे कर रहे हैं।”
पाठक ने गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और कई जिलों को गिनाते हुए कहा कि यहां पिछले छह महीनों से कोई योजना बैठक नहीं हुई हैं।
उन्होंने बताया “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हाई प्रोफाइल जिलों जैसे गाजियाबाद के हालात देखकर अन्य जिलों का अंदाजा लगाया जा सकता है। “
भाजपा नेता ने यह भी बताया कि पिछले तीन सालों में विभिन्न विभागों के लिए बजट में आवंटित हुई धनराशि खर्च ही नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले छह महीनों से गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में कोई योजना बैठक नहीं हुई।