वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत आज बाकी दुनिया की तुलना में तेजी से विकास कर रहा है और यह स्थिति सीधे विदेशी निवेश के लिए आदर्श स्थिति है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को यहां यह बात कही।
जेटली यहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में भाग लेने आएं हुए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “भारत आज पहले से कहीं ज्यादा आकांक्षी है। इसलिए हम बाकी दुनिया के देशों से बेहतर कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “चूंकि भारत बाकी दुनिया की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से विकास कर रहा है, इसलिए यहां विदेशी निवेश के लिए आदर्श स्थिति है। जहां विपरीत वातावरण में हमारी बेहतर करने की ख्वाहिश है, उसकी बाकी दुनिया में भी चर्चा है।”
वित्तमंत्री ने आगे कहा, “भारत के अपने पैमाने पर अभी विकास दर उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। मैं समझता हूं कि जिस तरह का घरेलू और विदेशी निवेश हम प्राप्त कर रहे हैं, उसमें विकास दर एक उचित मात्रा में हमेशा रहेगी। जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) जैसे संस्थागत सुधारों से इसे मदद मिलेगी।”
जेटली ने यहां विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, ईरान, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका प्रमुख हैं।