लंदन, 23 मार्च (आईएएनएस)। गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम ने अपने पति डेविड बेकहम का शाम का नाश्ता बंद कर दिया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि 40 वर्षीया विक्टोरिया ने अपने बच्चों ब्रूकलीन, रोमियो, क्रूज और हार्पर के लिए घर पर रखा नाश्ता हटवा दिया है, क्योंकि बच्चों से ज्यादा डेविड उन पर अक्सर टूट पड़ते हैं। विक्टोरिया चाहती हैं कि वह अतिरिक्त वजन कम करें और इसलिए उन्होंने डेविड का नाश्ता पानी बंद किया है।
एक सूत्र ने पत्रिका ‘हीट’ को बताया, “डेविड कहते हैं कि वह अपनी पसंद की सारी चीजें खाना चाहते हैं और उन्हें वजन की परवाह नहीं, इसलिए विक्टोरिया जब नहीं देख रही होतीं, तब वह खाने की चीजों पर हाथ साफ करते हैं।”
सूत्र ने आगे बताया, “विक्टोरिया बच्चों के लिए चॉकलेट और बहुत सारी चीजें खरीद कर घर पर रखा करती थीं, जिसमें अब उन्होंने कटौती कर दी है। क्योंकि बच्चों से ज्यादा डेविड खाने की चीजों पर मौज उड़ाया करते थे।”