विजयवाड़ा, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। विजयवाड़ा के पास स्थित वॉलमार्ट के एक थोक बिक्री वाले स्टोर में शनिवार सुबह भयानक आग लग गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
निदामानुर में स्थित एक स्टोर ‘बेस्ट प्राइस’ में भयानक आग लगने से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करते देखा गया। वहीं, कर्मचारी भी स्टोर के माल को बचाने की कोशिश में लगे थे।
यह भारत में वॉलमार्ट इंडिया द्वारा संचालित ‘बेस्ट मॉर्डन’ के 21 आधुनिक थोक स्टोरों में से एक है। प्रत्येक स्टोर 5,000 से अधिक सामान नकद में तथा थोक के रूप में उपलब्ध होता है।