बीजिंग के तिएन आनमेन चौक पर सेना की 27 टुकड़ियों ने पैरेड के साथ चीन निर्मित मुख्य युद्धक हथियारों को भी प्रदर्शन किया गया। इनमें अंतरमहाद्वीपीय रणनीतिक मिसाइल डोंगफेंग-5बी और जहाज पर हमला करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल डोंगफेंग-21डी शामिल हैं।
इसके साथ ही मध्यम-लंबी दूरी के बमवर्षक एच-6के और जे-15 लड़ाकू विमानों ने आमसान में करतब दिखाए। इस मौके पर 40 से अधिक किस्मों के 500 हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें से 84 प्रतिशत का पहली बार सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया है।