कोच्चि/चेन्नई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार विजय की आगामी फिल्म ‘पुली’ में किए गए कुछ बेहिसाब निवेशों की रपटों के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को विजय, सामंथा रुथ प्रभु और नयनतारा के घर छापे मारे।
सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु, केरल और हैदराबाद में कुल 32 जगहों पर छापेमारी की गई।
विजय, सामंथा और नयनतारा के घरों, कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे।
नयनतारा के कोच्चि में स्थित घर और तिरुवल्ला में स्थित उनके पैतृक घर में छापे मारे गए।
विजय की फिल्म ‘पुली’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “हमें रपट मिली कि ‘पुली’ में किए गए कुछ निवेशों का हिसाब नहीं है, जिसके तहत हमने ये छापे मारे।”
इस फिल्म में श्रीदेवी भी मुख्य भूमिका में हैं और यह सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है।