लॉस एंजेलिस, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून ने स्वीकार किया है कि उन्हें आराम से बैठना गंवारा नहीं और यदि ऐसा हो, तो उन्हें अपने आप ही सब बातों की चिंता होने लगती है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 39 वर्षीया विदरस्पून ने कहा, “मेरे लिए सबसे मुश्किल काम थोड़ा समय निकालकर आराम करना और किसी बात की चिंता नहीं करना है। पता नहीं यह अपने आप ही होता है। मुझे प्रकृति के बीच शांत माहौल में चहलकदमी करना पसंद है।”
विदरस्पूर का हालांकि यह भी कहना है कि काम की लत के कारण उन्हें अपने पारिवारिक दायित्वों और करियर के बीच जूझना नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा, “कभी कभी यह मुश्किल हो जाता है, लेकिन चाहे आप कामकाजी हों या न हों, बच्चों के साथ जिंदगी अप्रत्याशि ही रहती है। सभी मांओं को कितना कुछ संभालना पड़ता है और मैं तो 22 साल की उम्र से यह सब कर रही हूं, जब मेरी बेटी एवा पैदा हुई थी।”