सैंटिअगो, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने रविवार को कहा कि अगर विदेशी क्लबों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी देश के संपर्क में रहते हैं तो वह उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिज्जी उन खिलाड़ियों के लिए तैयार हैं जो टीम के लिए हर तरीके से मौजूद हों। टीम के लिए सबकी प्रतिबद्धता होगी। जो इन सभी बातों के लिए तैयार होगा उसे टीम में शामिल किया जा सकता है।
पीज्जी ने कहा, “मायने यह रखता है कि हम उन्हें जाने। मैं कुछ खिलाड़ियों को फुटबाल खिलाड़ी के रूप में जानता हूं लेकिन उन्हें व्याक्तिगत तौर पर जानने का मौका नहीं मिला।”