ग्वालियर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने राज्य में रुचि दिखाई है। इस मीट में 186 करोड़ के 98 सौदे हुए। इसमें 12 राष्ट्र के राजदूत, उच्चायुक्त एवं अन्य राजनयिकों ने हिस्सा लिया।
जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार तक चली इस रिवर्स बायर-सेलर मीट में सार्क के सदस्य देश, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका एवं पूर्वी यूरोपीय देशों के 62 आयातक, खरीदार तथा व्यावसायिक सलाहकार शामिल हुए।
सातवीं एम़ पी़ एक्सपोर्टेक में इंजीनियरिंग, हैंडलूम, हैंडीक्राट, हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पाद, एग्रो फूड क्षेत्र में शामिल देशों ने काफी रुचि दिखाई। रिवर्स बायर-सेलर मीट में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के 110 उद्यमी ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।
ग्वालियर के व्यापार मेला में तीन दिन तक चली इस रिवर्स बायर-सेलर मीट में वियतनाम ने 83़ 59 करोड़, श्रीलंका ने 43़ 22 करोड़, साउथ अफ्रीका ने 25 करोड़, थाईलैंड ने 16 करोड़, बुल्गारिया ने 10़ 26 करोड़, बांग्लादेश ने 8़ 75 करोड़, अफगानिस्तान ने 7़ 21 करोड़, नेपाल ने 4़ 76 करोड़, इथोपिया ने 4़ 37 करोड़, तंजानिया ने 3़ 41 करोड़, अल्जीरिया ने 3़ 29 करोड़, लेबनान ने 2़ 42 करोड़, तुर्की एवं फिलीपींस ने एक करोड़ और यूके के खरीदारों ने 50 लाख के सौदे अर्थात ईओआई (एक्सप्रेसन आफ इंटरेस्ट) किए।
इस मीट में सर्वाधिक सौदे ग्वालियर जिले के उद्यमियों ने किए, जो लगभग 84 करोड़ रुपये के हैं। बाहरी देशों को ग्वालियर-चंबल संभाग के उत्कृष्ट पत्थर ने रिझाया। मीट में प्रभु स्टोन प्राइवेट लिमिटेड ने घाना के साथ छह करोड़ रुपये का करार किया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।