नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने यहां शुक्रवार को कहा कि विदेशी फिल्मकार शूटिंग के परिदृश्य से भारत को दर्शाना चाहिए, लेकिन इसे और इसके नागरिकों की छवि को दर्शाने के प्रति सावधानी रखनी चाहिए।
जवाहर ने यहां पीएचडी चैम्बर्स द्वारा यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन ‘फिल्म टूरिज्म- इंडिया : द फोकल क्लब’ में यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, “वह हमेशा हमें अच्छे तौर पर दर्शाते हैं, लेकिन मेरे कई विदेशी फिल्मकार मित्रों ने मुझे यह बताया है कि उन्हें ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ काफी पसंद आई।”
जवाहर ने कहा, “क्या हमें सच में ऐसा करना होगा? क्या भारतीय ऐसा करते हैं? आपको इस प्रकार के दृश्य दर्शाते हुए सावधानी रखनी चाहिए। हमारी छवि को गलत न दर्शाएं। ऐसा करने का अधिकार किसी भी व्यक्ति या देश को नहीं है।”
इस समारोह में पीएचडी चैम्बर्स के अध्यक्ष महेश गुप्ता के साथ पैनल में फिल्मकार प्रकाश झा, मधुर भंडारकर और राजा बुंदेला भी मौजूद थे। जवाहर भी इसमें शामिल थे और उन्होंने ‘फिल्म इंड्यूस्ड टूरिज्म डेस्टिनेशन्स – ब्रांडिंग इंडियन स्टेट्स’ के विषय पर चर्चा की।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।