हो ची मिन्ह सिटी, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। वियतनाम के बिन्ह डुओंग प्रांत में एक बाघिन के हमले में शख्स की मौत हो गई।
बाघिन की देखरेख का जिम्मा संभाल रहा शख्स जब उसे खाना खिलाने गया तो बाघिन ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र ‘तुओइ त्रे तान्ह पो हो ची मिन्ह’ के हवाले से बताया कि यह घटना शुक्रवार को डी एन में थाई बिन्ह डुओंग कंपनी के बाघिन के बाड़े में हुई।
मृतक की पहचान लुओंग वान हे (40) के रूप में की गई है।
कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि हे पिछले 20 वर्षो से बाघों की देखरेख करता आ रहा था लेकिन इस बार 120 किलोग्राम वजनी बाघिन ने उसे अपना शिकार बना लिया।
डान का कहना है कि कंपनी फिलहाल 16 बाघों को पाल रही है।