समाचार पत्र ‘सैय गोन गियाई फोंग’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, हो ची मिन्ह सिटी पाश्चर इंस्टीट्यूट ने बताया कि किएन ग्यांग प्रांत स्थित विनाटेक्स किएन ग्यांग फैक्टरी के 117 कर्मचारियों में से 34 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे लिए गए नमूने एच1एन1 पॉजीटिव पाए गए हैं।
इस फैक्टरी में करीब 1,000 लोग रहते हैं। इन सभी से फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए चेहरे पर मास्क पहनने और कार्यशालाओं व कैंटीन आदि को कीटाणुरहित रखने संबंधी उपाय अपनाने को कहा गया है।