लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एवं गायिका डेमी लोवातो अपने ब्वॉयफ्रेंड विल्मर वाल्देर्रमा की अपनी जिंदगी में मौजूदगी से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह इस तरह पहले कभी प्रेम में नहीं डूबीं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, डेमी ने कहा कि विल्मर और उनके बीच गहरा प्रेम है। इससे बेहतर संबंध नहीं हो सकता।
डेमी ने पत्रिका ‘याहू ब्यूटी’ को बताया, “मैं इस तरह पहले कभी प्रेम में नहीं पड़ी। मैं अपनी जिंदगी में विल्मर की मौजूदगी से बेहद रोमांचित हूं। वह मेरे ब्वॉयफ्रेंड भी हैं और सबसे अच्छे दोस्त भी।”
डेमी ने कहा कि उनमें खुद को लेकर पहले से ज्यादा आत्मविश्वास आया है। वह अब नकारात्मक बातों को भूलकर सकारात्मक बातों के बारे में सोचने लगी हैं।
डेमी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं यहां हूं, क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं हर रोज जिम जाती हूं, अपना ध्यान रखती हूं, फिट रहने की कोशिश करती हूं।”