विला-रियल (स्पेन), 11 मई (आईएएनएस)। विल्लारियल फुटबाल क्लब के फारवर्ड खिलाड़ी आद्रियान लोपेज का कहना है कि वह इस फुटबाल सत्र में अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वर्तमान में ला लीगा में क्लब चौथे स्थान पर है और एक मुकाबला खेलना बाकी है, लेकिन यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में विल्लारियल को बाहर होना पड़ा।
अगर विल्लारियल ला लीगा में चौथा स्थान प्राप्त कर सत्र का समापन करता है, तो वह यूईएफए चैम्पियंस लीग के अगले सत्र में शामिल नहीं हो पाएगा।
लोपेज ने मंगलवार को कहा कि इस सत्र में विल्लारियल की सफलता की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम के लिए चैम्पियंस लीग के प्रारंभिक चरण में क्वालीफाई करना सबसे बेहतरीन उपलब्धि थी।
विल्लारियल के फारवर्ड खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी टीम और उसकी उपलब्धि पर गर्व है।