लंदन, 29 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल टीम के नए मुख्य कोच सैम एलारडाइस ने विश्व कप क्वालिफाइयर के ग्रुप मैचों के लिए वेस्ट हैम क्लब के स्ट्राइकर मिकाइल एंटोनियो को राष्ट्रीय टीम में बुलाया है।
इंग्लैंड को विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबलों में ग्रुप-एफ में चार सितंबर को स्लोवाकिया के खिलाफ खेलना है। एंटोनियोनी अगर स्लोवाकिया के खिलाफ मैच में मैदान पर उतरते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए उनका पदार्पण मैच होगा।
जुलाई में संपन्न हुए यूरो कप-2016 के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच नियुक्त किए गए एलारडाइस के लिए यह राष्ट्रीय टीम के साथ पहला मैच होगा।
यूरो कप में इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और प्री क्वार्टर फाइनल में कम वरीयता वाली आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद यूरो कप से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद रॉय हॉजसन की जगह एलारडाइस को मुख्य कोच नियुक्त किया गया।