सैंटियागो, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बायर्न म्यूनिख मिडफील्डर आर्तुरो विडाल और मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो उन 17 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस माह विश्व कप क्वालीफायर में कोलंबिया और उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए चिली टीम में लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चिली के कोच जुआन एंटोनियो पित्सी ने टीम में आर्सेनल के फारवर्ड एलेक्सिस सांचेज, हॉफ्फेनहिम के खिलाड़ी एडुआडरे वार्गास और इंटर मिलान के डिफेंडर गारे मेडेल को भी लिया है।
चिली की टीम में हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी जॉर्ज वाल्दिविया को शामिल नहीं किया गया है।
आगामी दिनों में चिली की टीम में सात स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिसके बाद टीम पूरी होगी।
चिली का मुकाबला कोलंबिया से 10 नवंबर को होगा और उसके पांच दिन बाद टीम उरुग्वे से भिड़ेगी।
चिली टीम :
गोलकीपर : क्लॉडियो ब्रावो
डिफेंडर : युगेनियो मेना, गैरी मेडेल, मॉरिसियो इस्ला, एंजो रोको, फ्रांसिस्को सिल्वा, मिको अल्ब्रोनोज, एरिक पुल्गार
मिडफील्डर : आर्तुरो विडाल, चार्ल्स एरानगुइज, मार्सेलो डियाज, फेलिपे गुतिएरेज, प्रेडो पाब्लो हर्नादेज
फारवर्ड : एलेक्सिस सांचेज, एडुआडरे वार्गास, एडसन पुच, फाबियान ओरेलाना