रियो डी जनेरियो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। शीर्ष फ्रांसीसी फुटबाल क्लब पैरिस सैंट जर्मेन के लिए खेलने वाले ब्राजीलियाई डिफेंडर डेविड लुईज का ब्राजील की ओर से आगामी फीफा विश्व कप-2018 क्वलीफायर मुकाबले में खेलना संदिग्ध है।
ब्राजील मंगलवार को वेनेजुएला के खिलाफ अपना अगला क्वालीफाइंग मैच खेलने वाला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को चिली के खिलाफ सैंटियागो में हुए ब्राजील के पहले विश्व कप क्वालीफाईंग मैच के दौरान लुइज 35वें मिनट में मैदान से बाहर चले गए थे।
लुइज की जगह इस मैच में मैदान में उतरने वाले पीएसजी के उनके साथी खिलाड़ी मार्किन्होस ने कहा था कि लुइज फोर्टालेजा में विनोटिंटो के खिलाफ होने वाले अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है।
मार्किन्होस ने कहा, “लुइज की चोट की जांच हुई है और इससे अधिक मुझे कोई खबर नहीं है। उनके घुटने में थोड़ा दर्द था।”
वेनेजुएला ने रूस विश्व कप-2018 में जगह पक्की करने के अभियान की शुरुआत पराग्वे के खिलाफ अपना पहला क्वालीफाईंग मैच जीतने के साथ की है।
वेनेजुएला ने पराग्वे के 1-0 से हराया था।
ब्राजील के लिए इस मैच में भी उनके स्टार स्ट्राइकर और कप्तान नेमार नहीं खेल पाएंगे। नेमार पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है और यह उनका आखिरी प्रतिबंधित मैच होगा।