Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : प्रति पारी 43 ओवरों तक सीमित किया गया मैच

विश्व कप : प्रति पारी 43 ओवरों तक सीमित किया गया मैच

ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मैच को प्रति पारी 43 ओवरों तक सीमित कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 38वें ओवर के दौरान आई बारिश ने काफी वक्त जाया किया और इसी की भरपाई के लिए यह मैच प्रति पारी 43 ओवरों तक सीमित कर दिया गया है।

खेल रोके जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे।

अब द. अफ्रीका को पांच ओवर और खेलने हैं। फाफ दू प्लेसिस 82 और कप्तान अब्राहण डिविलियर्स 60 रन बनाकर विकेट पर हैं।

दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की है।

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक हाशिम अमला (10), क्विंटन दे कॉक (14) और रिले रोसू (39, 53 गेंदो, 2 चौके , 1 छक्का) के विकेट गंवाए हैं। रोसू और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े।

विश्व कप : प्रति पारी 43 ओवरों तक सीमित किया गया मैच Reviewed by on . ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मैच को प्रति पारी 43 ओ ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मैच को प्रति पारी 43 ओ Rating:
scroll to top