मेलबर्न, 8 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में रविवार को दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा 104 रनों की अपनी शतकीय पारी के बावजूद भले ही श्रीलंका को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में नाकम रहे हों लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
संगकारा के नाम अभी पांच मैचों में कुल 372 रन हैं और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स उनके बाद इतने ही मैचों से 318 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला है जिनके नाम अभी कुल 295 रन हैं।
संगाकार जारी विश्व कप में अब तक सर्वाधिक तीन शतक लगा चुके हैं।
जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (295) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (291) क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। भारत के शिखर धवन 17वें पायदान पर हैं जिनके नाम 233 रन हैं। धवन के बाद 20वें पायदान पर भारतीय उपकप्तान विराट कोहली (219) हैं।
जहां तक शीर्ष गेंदबाजों की बात है तो इस सूची में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा है। ट्रेंट बाउल्ट 13 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इतने ही विकेट के साथ दूसरे और स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी 12 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं।
आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 12 विकेट के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल 11 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
भारती की ओर से मोहम्मद समी इस सूची में सबसे ऊपर हैं। उनके नाम नौ विकेट हैं और वह 12वें पायदान पर हैं। उनके ठीक नीचे इतने ही विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन काबिज हैं।