मेलबर्न, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। अब उसका सामना शुक्रवार को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
मौजूदा चैम्पियन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 137 रनों की मदद से बांग्लादेश के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन उसका पड़ोसी देश उमेश यादव (31-4) के आगे नतमत्सक नजर आया और 45 ओवरों में 193 रन ही बना सका। इस तरह भारत को 109 रनों से जीत मिली।