सिडनी, 18 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली करारी हार को श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने विश्व कप में अपना सबसे खराब प्रदर्शन कहा।
मैथ्यूज ने साथ ही दिग्गज बल्लेबाजों कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने को उनके योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया।
1996 की चैम्पियन और पिछले दो बार से उप-विजेता रह रही श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों पर सिमट गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 18 ओवरों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
मैथ्यूज ने मैच के बाद कहा, “निश्चित ही विश्व कप में यह हमारा सबसे खराब प्रदर्शन है, वह भी क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबले में। माहेला और संगकारा के लिए हम इस विश्व कप को स्मरणीय नहीं बना पाए इसका मलाल रहेगा। लेकिन इस अवसर पर मैं टीम और देश की ओर से दोनों बल्लेबाजों का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा।”
मैथ्यूज ने आगे कहा, “दोनों पिछले 16-17 वर्षो से टीम को अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनका योगदान हमेशा मूल्यवान रहा। हम उनको सलाम करते हैं और धन्यवाद देते हैं। सबसे अच्छा रहता कि हम फाइनल तक पहुंच पाते और फिर उसे जीत भी पाते, लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके।”
उल्लेखनीय है कि जयवर्धने और संगकारा विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और विश्व कप में बुधवार की हार के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में यह उनका आखिरी मैच रहा।