नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह दिल्ली में आयोजित ‘वाकाथन’ लगातार बारिश के कारण बाधित हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने इस ‘वाकाथन’ को हरी झंडी दिखाई, लेकिन बारिश की वजह से इस आयोजन को जल्द ही स्थगित करना पड़ा।
स्वास्थ्य मंत्रालय में सूचना अधिकारी मनीष वर्मा ने आईएएनएस को बताया, “अधिकतर प्रतिभागियों द्वारा घर लौटने की वजह से आयोजन को जारी नहीं रखा जा सका।”
स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों सहित कम से कम 100 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सफेद टी-शर्ट पहने ये सभी प्रतिभागी इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए, लेकिन बारिश की वजह से इन्हें घर लौटना पड़ा।
इस आयोजन का विषय ‘आबादी स्थिरीकरण’ था। इस अवसर पर नड्डा के अलावा केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक और मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।