कार्डिफ, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। वेल्स फुटबाल टीम के कोच क्रिस कोलमैन ने सोमवार को कहा कि स्पेन के शीर्ष क्लब एफसी बार्सिलोना के स्ट्राइकर गैरेथ बेल विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।
कोलमैन ने जोर देकर कहा कि वह बेल के मूल्य को और टीम में उनकी अहमियत को समझते हैं।
समचाार एजेंसी एफे के अनुसार फीफा को दिए साक्षात्कार में कोलमैन ने कहा, “हमें पता है कि जब वह वेल्स की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं तो टीम के लिए क्या करते हैं।”
कोलमैन ने कहा, “वेल्स के लिए जब बेल खेलने उतरते हैं तो आप खेल के प्रति उनके जुनून और खुशी को देख सकते हैं। उनके खेल का हर एक मिनट खुशी देने वाला होता है। निश्चित तौर पर वेल्स वासी के वह चहेते हैं।”
यूरो-2016 में वेल्स के क्वालीफाई करने की संभावना पर कोलमैन ने कहा, “ईरान के खिलाफ यदि हम तीन अंक हासिल करने में सफल रहते हैं तो हम यूरो-2016 में प्रवेश कर जाएंगे।”
वेल्स इस समय यूरो-2016 क्वालीफायर्स के ग्रुप-बी में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि बेल्जियम एक अंक के अंतर से दूसरे स्थान पर है।