वुहान (चीन), 29 सितम्बर (आईएएनएस)। बारबोरा स्ट्रायकोवा ने गुरुवार को वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने सर्बिया की टेनिस खिलाड़ी जेलेना जानकोविक को 1-6, 6-4, 7-5 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्ट्रायकोवा के हवाले से लिखा है, “मैं क्वार्ट फाइनल में पहुंच कर काफी खुश हूं। मेरे लिए यह कड़ा मुकाबला था। मैच में कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन जीत हासिल कर मैं बेहद खुश हूं।”
स्ट्रायकोवा पिछले दो बार से अंतिम 16 में पहुंच रही हैं। विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के सामने वह मुश्किल में थीं और पहला सेट हार चुकी थीं।
इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया और बराबरी की। तीसरा सेट रोचक रहा जिसमें स्ट्रायकोवा ने संघर्ष करते हुए बाजी मारी।
उन्होंने कहा, “अगर आप प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और लगातार अच्छे स्तर पर खेलना चाहते हैं तो आपको प्ररेणा हासिल करने की जरूरत है। पहला सेट में मैं वैसा नहीं खेली जैसा चाहती थी।”