वुहान (चीन), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्व विजेता पेट्रा क्वितोवा ने वुहान ओपन में अपने खेल की शुरुआत बेहद ही बेहतरीन अंदाज में किया है।
क्वितोवा ने सोमवार को खेले गए अपने मुकाबले में जेलेना ओस्तापेंको को एक घंटे के भीतर ही मात देकर जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्वितोवा के लिए यह साल काफी मुश्किल भरा रहा। हालांकि, उन्होंने सोमवार के मुकाबले में जेलेना को 6-3, 6-1 से मात दी।
अपने मुकाबले के बाद क्वितोवा ने कहा, “मुझे लगता है कि पहली बार मैं जेलेना से हारी हूं। दोहा में मैंने अच्छा नहीं खेला था। मेरा टेनिस का खेल उच्च स्तर पर भी नहीं था, जिसके कारण मेरा आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता था।”
क्वितोवा ने कहा कि वह कोर्ट की परिस्थितियों को लेकर काफी चिंतित थी। हालांकि, कुछ गलत नहीं हुआ। उन्हें खेलने के दौरान ठीक ही महसूस हो रहा था।