वुहान (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्व विश्व वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी कारोलीने वोजनियास्की ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सामंथा स्तोसुर को डब्लयूटीए वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी।
यह वोजनियास्की की लगातार छठी जीत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टोरे पैन पेसिफिक ओपन में 2016 का अपना पहला खिताब जीतने के बाद यहां उतरी वोजनियास्की ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता स्तोसुर का अच्छा सामना किया।
उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 प्रतिशत पहली सर्विस अपने नाम की और छह में पांच ब्रेक प्वाइंट अपने नाम किए।
अगले दौर में वोजनियास्कीका सामना चेकगणराज्य की कैटरिना सिनियाकोवा से होगा।