पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा समर्थित क्षेत्रीय भाषा मोर्चे ने रविवार को एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। पार्टी प्रवक्ता उदय भेंबरे ने कहा कि नई पार्टी चुनावी वादों और भ्रष्टाचार से निपटने में विफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरेगी।
‘गौ सुरक्षा मंच’ लॉन्च करने के बाद भेंबरे ने मीडिया से कहा कि शिक्षाविद आनंद शिरोडकर नई राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष होंगे। संभावना है कि पार्टी, शिवसेना के साथ गठबंधन कर आगामी चुनाव लड़ेगी।
भेंबरे ने कहा, “हमारा उद्देश्य भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को पराजित करना है, जिसने क्षेत्रीय भाषा के मुद्दे पर जनता से किए गए वादे को तोड़ा है। इस सरकार के इस कार्यकाल की खासियत भ्रष्टाचार, यू-टर्न और अक्षमता है।”
वेलिंगकर को आरएसएस के गोवा विभाग प्रमुख के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। वह गोवा की भाजपानीत सरकार और खासतौर पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की निरंतर आलोचना कर रहे थे। वेलिगकर का कहना था कि सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूलों को सरकारी अनुदान देना बंद करने का वादा न निभाकर धोखा दिया है।
इनमें से अधिकांश स्कूल गोवा में प्रभावी कैथोलिक चर्च की एक सोसाइटी द्वारा संचालित किए जाते हैं।
वेलिंगकर क्षेत्रीय भाषा मोर्चा ‘भारतीय भाषा सुरक्षा मंच’ के सह-संयोजक हैं, जो शिक्षा के माध्यम के मुद्दे पर भाजपा और पर्रिकर के खिलाफ हमला बोलता रहा है।