कार्डिफ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेल्स फुटबाल टीम के कोच क्रिस कोलमैन ने आस्ट्रिया फुटबाल टीम के कोच मार्सेल कोलेर के उस बयान को खारिज किया है, जिसमें कोलेर ने कोलमैन को भाग्यशाली कहा था।
कोलेर ने कहा था कि वेल्स की टीम भाग्यशाली थी कि उसे यूरो कप-2016 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिला।
समाचार चैनल बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोलेर ने गुरुवार देर रात को वेल्स के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले से पहले यह बयान दिया है।
कोलमैन ने कहा, “टूर्नामेंट में कई टीमें बड़े रुतबे के साथ उतरी थीं, लेकिन दबाव को झेल नहीं पाईं। हमारे खिलाड़ी उस दबाव को झेलने में कामयाब रहे।”
वेल्स के कोच ने कहा कि यूरो कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उपलब्धि को वह भाग्यशाली होने के बयान के कारण खराब नहीं करना चाहते।
कोलमैन ने कहा, “हमारा हर जगह थोड़ा भाग्य अच्छा भी होता है और खराब भी। हम एक अच्छी टीम थे और इस कारण हमने ये उपलब्धि हासिल की।”
आस्ट्रिया, विश्व कप-2018 क्वालिफाइंग में ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर है। अपने पहले मुकाबले में उसने जॉर्जिया को मात दी है।
वेल्स ने अपने अभियान की शुरुआत माल्दोवा को 4-0 से मात देकर की।