सेंट जोंस, 25 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पूर्व वेस्टइंडीज ने अभ्यास शिविर के लिए घोषित अपने 20 सदस्यीय टीम में चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इंग्लैंड टीम अगले महीने कैरेबियाई दौरे पर आ रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज कार्लोस ब्राथवेट, मिगुएल कमिंस सहित विकेटकीपर-बल्लेबाज शेन डॉवरिक और शाई होप शामिल हैं।
साथ ही देवेंद्र बिशू और विरासैमी परमॉल को भी कैरेबियाई टीम में वापस बुलाया गया है। ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खत्म हुए टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज डारेन ब्रावो भी अपनी चोट से उबर गए हैं और टेस्ट टीम में जगह पाने में कामयाब हुए।
कैरेबियाई टीम का अभ्यास सत्र पांच अप्रैल से शुरू होगा। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 13 अप्रैल को विवियन रिचर्ड्स मैदान में खेलना है।