नई दिल्ली। हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव ने आज कहा कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है। राम माधव ने कहा कि वैदिक साहब का आरएसएस से कोई संबंध नहीं है। मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के साथ घूमने वाला व्यक्ति आरएसएस से नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हाफिज सईद आतंकवादी है। भारत के संदर्भ में वह एक अपराधी है। वह जब कभी भारत आएगा, उसे भारतीय कानून व्यवस्था के तहत एक अपराधी के तौर पर लाया जाएगा।उनका यह बयान उस वक्त आया है जब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने वैदिक को आरएसएस का व्यक्ति करार दिया और साथ ही सवाल यह है कि क्या वैदिक एवं हाफिज सईद की मुलाकात इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने कराई थी।
पीओके और कश्मीर को एक देश की शक्ल देने से संबंधित वैदिक के बयान पर माधव ने कहा, देश में करोड़ों लोगों के करोड़ विचार हो सकते हैं। पीओके भारत का हिस्सा है। इस पर पाकिस्तान का गैरकानूनी और असंवैधानिक कब्जा है। इसे मुक्त कराना भारतीय संसद का संकल्प है। इस संकल्प को पूरा किया जाना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या पत्रकार वैदिक के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो राम माधव ने कहा, निश्चित तौर पर ऐसा हुआ है। इस कथन को विस्तार देने से उन्होंने मना कर दिया।