नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संगठन (आईएटीए) ने गुरुवार को कहा कि विमानन क्षेत्र का शुद्ध लाभ 2015 के 33 अरब डॉलर से 10 फीसदी बढ़कर 2016 में 36.3 अरब डॉलर हो जाएगा।
आईएटीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी टाइलर ने कहा, “विमानन उद्योग वित्तीय और संचालन प्रदर्शन बेहतरीन है। प्रतिस्पर्धी किराया और उत्पादन निवेश के कारण यात्रियों को लाभ मिल रहा है।”
वैश्विक उद्योग संघ ने 2015 के लिए पहले जारी शुद्ध लाभ के अनुमान में संशोधन करते हुए इसे 33 अरब डॉलर कर दिया।
2016 में विमानन उद्योग के लिए जारी परिदृश्य रिपोर्ट में आईएटीए ने कहा कि तेल मूल्य में गिरावट, यात्रियों की संख्या में वृद्धि, प्रमुख अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन और विमानन कंपनियों की संचालन क्षमता में सुधार जैसे कुछ कारणों से 2016 का परिदृश्य बेहतर है।
संघ ने कहा कि 2016 में विमान यात्रियों की कुल संख्या 3.8 अरब रहेगी।