चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की एक रिपोर्ट के जवाब में यह बात कही।
डब्ल्यूटीओ की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में वर्ष 2016 के लिए विश्व व्यापार वृद्धि दर का अनुमान 2.8 प्रतिशत से घटाकर 1.7 प्रतिशत कर दिया गया। इसकी वजह चीन तथा ब्राजील जैसे विकासशील देशों में धीमी आर्थिक व व्यापार वृद्धि के साथ-साथ उत्तर अमेरिका से आयात में गिरावट को भी बताया गया है।
इसके जवाब में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि धीमी व्यापार वृद्धि का मुख्य कारण सुस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव और बढ़ते संरक्षणवाद के कारण भी यह प्रभावित हुआ है, जबकि चीन वर्ष 2008 से ही वैश्विक अर्थव्यवस्था और व्यापार विकास में सक्रिय योगदान देता आया है।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले सात वर्षो में वैश्विक अर्थव्यवस्था में चीन का योगदान 25 प्रतिशत से अधिक रहा है और वर्ष 2016 की पहली छमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहा, जो विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एक प्रभावशाली स्थिति है।