Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली, एनसीआर में 4जी सेवा लांच की

वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली, एनसीआर में 4जी सेवा लांच की

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वोडाफोन इण्डिया ने बुधवार को गुड़गांव के मुख्य व्यापार एवं रिहायशी इलाके में अपनी 4जी सेवा लांच की।

कंपनी ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि वोडाफोन की 4जी सेवा का दिल्ली और एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी ने केरल, कर्नाटक और कोलकाता में 4जी नेटवर्क सेवा को लांच किया है।

देशभर में मौजूद सभी अग्रणी स्मार्टफोन निमार्ताओं (आईफोन, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, माइक्रोसॉफ्ट, लावा और जोलो) द्वारा पेश किए जा रहे हैंडसेट पर उपभोक्ता वोडाफोन की 4जी सेवा लाभ उठा सकते हैं।

अपने विश्वस्तरीय नेटवर्क एवं अनुभव के साथ, वोडाफोन पहली और एकमात्र टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी है, जो ब्रिटेन, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड्स जाने वाले अपने भारतीय उपभोक्ताओं को 4जी पर अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है।

दिल्ली एवं एनसीआर में 4जी सेवा के लांच की घोषणा करते हुए वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चोपड़ा ने कहा, “हमें दिल्ली एवं एनसीआर में अपने उपभोक्ताओं के लिए ‘हाई-स्पीड 4जी सेवा’ लांच करके बहुत खुशी हो रही है। इसके माध्यम से उपभोक्ता दुनिया के सबसे आधुनिक ‘वायरलैस ब्रॉडबैंड’ का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।”

वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली, एनसीआर में 4जी सेवा लांच की Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वोडाफोन इण्डिया ने बुधवार को गुड़गांव के मुख्य व्यापार एवं रिहायशी इलाके में अपनी 4जी सेवा लांच की।कंपनी ने यहां जारी अपने बयान मे नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। वोडाफोन इण्डिया ने बुधवार को गुड़गांव के मुख्य व्यापार एवं रिहायशी इलाके में अपनी 4जी सेवा लांच की।कंपनी ने यहां जारी अपने बयान मे Rating:
scroll to top