मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को एक नया उत्पाद वोडाफोन सुपरनाइट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए लांच किया, जिसमें 29 रुपये में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “इस पैक को दिन के किसी भी वक्त सक्रिय किया जा सकता है और इससे रात में एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक असीमित इंटरनेट सर्फि ग की जा सकती है। यह प्लान तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।”