लखनऊ, 10 अगस्त (आईएएनएस)। वोडाफोन ने उप्र पश्चिम के युवाओं के लिए लाईफस्टाईल प्रोपोजिशन ‘यू’ के लांच की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने बताया कि सोशल साइट पर हमेशा सक्रिय रहने वाले मुखर भारतीय युवाओं के लिए इसे पेश किया गया है।
वोडाफोन ने उप्र-पश्चिम और उत्तराखण्ड के चुनिंदा आउटलेट्स पर विशेष ‘यू’ किट्स भी उपलब्ध कराए हैं। किट में कैफे कॉफी डे पर विशेष ऑफर तथा आकर्षक उपहार जैसे ईयरफोन, ओटीजी चार्जर आदि शामिल हैं जिससे आपके मनोरंजन में कोई रुकावट नहीं आएगी। कम्पनी ने अपने आकर्षक ऑफर्स के साथ कई कॉलेजों में कैम्पस एंगेजमेन्ट प्रोग्राम भी शुरू किया है जो युवाओं को ब्रांड के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
वोडाफोन इण्डिया में उप्र पश्चिम के व्यापार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा, “हम ‘फन विद यू’ के खास ऑफर्स लेकर आए हैं। हमारे ये ऑफर इन्टरनेट, वॉइस और म्यूजिक प्लस के माध्यम से युवाओं को हमेशा उनके दोस्तों के साथ जोड़े रखते हैं। युवाओं और मोबाइल फोन के बीच इसी अनूठे सम्बन्ध को बढ़ावा देने के लिए वोडाफोन ‘यू’ को सहज एवं समृद्ध तरीके से डिजाइन किया गया है। हम सभी उपभोक्ताओं को इस नए अनुभव के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।”