Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » व्यापमं, ललित मामले पर राज्यसभा में हंगामा (लीड-1)

व्यापमं, ललित मामले पर राज्यसभा में हंगामा (लीड-1)

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंध और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियां ललित के साथ संबंध को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं घोटाले के संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रही हैं।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, “हम अपने अधिकार के तहत प्रस्ताव लाने और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।” उन्होंने सरकार पर कोई जवाब न देने का आरोप लगाया।

वहीं, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है।

इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

दोनों पक्षों के हंगामे के बीच उपसभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कार्यवाही स्थगित की जानी चाहिए और सदन में प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं।”

नकवी ने हालांकि कहा कि कोई भी इस्तीफा नहीं देगा।

दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप और हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही अपराह्न एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

व्यापमं, ललित मामले पर राज्यसभा में हंगामा (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंध और मध्य प्रदेश व्यावस नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंध और मध्य प्रदेश व्यावस Rating:
scroll to top