नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। प्रगति मैदान में चल रहे 36वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में शॉपिंग के दीवाने तो पहुंच ही रहे हैं, खाने के शौकिनों के लिए भी यहां बहुत कुछ है। यह एक ऐसा अड्डा है जहां देश के कोने कोने के लजीज खानों का स्वाद लिया जा रहा है।
प्रगति मैदान के हॉल नंबर 6 के पीछे बिहार पवेलियन के बिहार फूड स्टॉल में बिहार के प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक लिट्टी चोखा के स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।
लिट्टी चोखा बेचने वाले राजू कैटर्स के स्टाल पर लोग लिट्टी चोखा का आनंद उठा रहे हैं। राजू कैटर्स ने इंडिया गेट पर लगे मेले में भी अपनी लिट्टी चोखा परोसा था।
लिट्टी चोखा की थाली 60 रुपये में हॉल नंबर-6 के पीछे बिहार फूड स्टॉल पर मिल रही है। सरसों और मूंगफली की चटनी इसके स्वाद को और भी लजीज बना रही है। इसके साथ ही 50 रुपये में चंद्रकला स्वीट डिश भी मिल रही है जो मैदा, खोया और ड्राई फ्रूट से तैयार की जाती है। इसके साथ ही खाजा भी यहां पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। खाजा 20 रुपये में मिल रहा है, इसे इलायची, घी, खोया और बादाम द्वारा तैयार किया जाता है।