देहरादून। पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर मंदिर में पूजा परंपराओं को लेकर रावल [मुख्य पुजारी] भीमा शंकर लिंग द्वारा देहरादून। पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर मंदिर में पूजा परंपराओं को लेकर रावल [मुख्य पुजारी] भीमा शंकर लिंग द्वारा शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद पर की गई टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के सभी संतों ने रावल के इस बयान का तीव्र विरोध करते हुए उन्हें पुजारी पद से हटाने की मांग की है।रावल ने शंकराचार्य पर आरोप लगाया था कि उन्हें मंदिर की पूजा का ज्ञान नहीं है। इसपर शंकराचार्य ने कहा कि शंकर की पूजा का ज्ञान अगर शंकराचार्य को नहीं हो तो फिर किसे है। रावल के इस बयान पर मंदिर के सभी संत भड़क गए हैं। संतों ने कहा कि जिसने भी शंकराचार्य की मर्यादा को भंग करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसे लेकर आज संतों की एक बैठक हो रही है, जिसमें इस मुद्दे के साथ-साथ केदारनाथ में साफ-सफाई और शुद्धिकरण को लेकर भी चर्चा की जाएगी। से विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के सभी संतों ने रावल के इस बयान का तीव्र विरोध करते हुए उन्हें पुजारी पद से हटाने की मांग की है।रावल ने शंकराचार्य पर आरोप लगाया था कि उन्हें मंदिर की पूजा का ज्ञान नहीं है। इसपर शंकराचार्य ने कहा कि शंकर की पूजा का ज्ञान अगर शंकराचार्य को नहीं हो तो फिर किसे है। रावल के इस बयान पर मंदिर के सभी संत भड़क गए हैं। संतों ने कहा कि जिसने भी शंकराचार्य की मर्यादा को भंग करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसे लेकर आज संतों की एक बैठक हो रही है, जिसमें इस मुद्दे के साथ-साथ केदारनाथ में साफ-सफाई और शुद्धिकरण को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं 17 जून से, छात्र 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन
- » उज्जैन:चरक अस्पताल में मरीज के परिजनों ने मचाया उत्पात
- » भारत में कोरोना के 50 से ज्यादा केस मिले
- » मध्य प्रदेश के 38 जिलों में आंधी-तुफान की चेतावनी
- » MP: शादी में मामा के कट्टे से चली गोली, 13 साल के भांजे की मौत
- » ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर BJP ने जारी किया देशभक्ति गीत
- » सीहोर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प
- » ज्योति मल्होत्रा केस में आया नया मोड़! जांच के घेरे में एक और यूट्यूबर
- » ‘आलस’ की अजब गजब प्रतियोगिता
- » मप्र:दमोह में शिक्षक को जिंदा जलाया