Monday , 6 May 2024

Home » धर्म-अध्यात्म » शंकर जी के 11वें अवतार थे बजरंग बली

शंकर जी के 11वें अवतार थे बजरंग बली

April 6, 2023 8:50 am by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on शंकर जी के 11वें अवतार थे बजरंग बली A+ / A-

Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी है और इसका मतलब है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं. यानि जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में परेशानियों से जूझ रहा हो तो उसे बजरंग बली का पूजन करने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि इससे उसके सभी संकट, डर व भय दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. पंचांग के अनुसार आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है और इस दिन भक्तजन व्रत करते हैं और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगी बली भगवान शिव के 11वें अवतार थे?

 

शंकर जी के 11वें अवतार थे बजरंग बली Reviewed by on . Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी है और इसका मतलब है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं. यानि जब Hanuman Jayanti 2023: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी है और इसका मतलब है कि वह अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं. यानि जब Rating: 0
scroll to top