शंघाई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्यदूतावास में गांधी जयंती मनाने के लिए भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए। इसे अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास ने महात्मा गांधी की 147वीं जयंती मनाई।
भारतीय महावाणिज्यदूतावास ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन की लाइव स्ट्रीमिंग की।
काउंसिल जनरल प्रकाश गुप्ता ने अपने संक्षिप्त व्याख्यान में प्रवासी भारतीय केंद्र की महत्ता बताई, जो प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने के लिए एक सेतु का काम करता है। उन्होंने पूर्वी चीन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से केंद्र के अधिक से अधिक इस्तेमाल का आह्वान किया।