चेन्नई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। तमिल फिल्म निर्देशक आर. सी. शक्ति की फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने सोमवार को शक्ति के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है।
हासन ने कहा कि हर किसी के पास शक्ति जैसा एक अच्छा दोस्त होना चाहिए।
शक्ति ने यहां सोमवार को वृद्धावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 75 साल के थे।
हासन ने यहां संवाददाताओं को बताया, “वह मेरे परिवार का हिस्सा थे। मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया है। यह रिश्ता दोस्ती के रूप में शुरू हुआ और एक पारिवरिक रिश्ता बन गया। मैं कहूंगा कि कोई उन जैसा दोस्त नहीं पा सकता। मेरी दुआ है कि हर किसी के पास एक ऐसा दोस्त होना चाहिए।”
शक्ति ने 1972 में हासन को तमिल फिल्म ‘उनारचिगल’ से बतौर मुख्य अभिनेता लांच किया। हासन ने कहा कि शक्ति उनके सबसे बड़े मुरीद और उनके भाई थे।
शक्ति को ‘मनिधारिल इथनै निरंगाला’, ‘धर्म युद्धम’ और ‘अम्मा पिल्लई’ सरीखी चर्चित फिल्मों के लिए जाना जाता है।
शक्ति के निर्देशन की आखिरी फिल्म तमिल फिल्म ‘पथिनी पेन्ना’ (1993) थी। इसे राज्य की ओर से सर्वश्रेष्ठ फिल्म व सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक के दो पुरस्कार मिले।
अपने एक दशक से लंबे करियर में शक्ति ने 17 फिल्मों का निर्देशन किया।