चेन्नई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में पांचवीं सीड भारतीय टीम ने जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में कनाडा को 3.5-0.5 के अंतर से आसानी से हरा दिया।
चेन्नई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में पांचवीं सीड भारतीय टीम ने जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में कनाडा को 3.5-0.5 के अंतर से आसानी से हरा दिया।
यह भारतीय पुरुष टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है।
आनंद ने कनाडा के एरिक हैनसेन को 33 चालों में ही हरा दिया। सफेद मोहरों से खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी पी. हरिकृष्णा ने भी 33 चालों में राजवान प्रेटोउ को मात दी।
के. शशिकरण ने अमन हामबेल्टन को भी कम समय में हरा दिया। विदित संतोष गुजराती और एवगेनी बारीव के बीच मैच 72 चालों तक टिका और ड्रॉ रहा।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिलाओं ने 23वीं सीड सर्बिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
भारत की दो विश्वस्तरीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी लेकिन ईशा कारावाडे और पद्मनी राउत अपने-अपने मैच गंवा बैठीं।