Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » शपेकोइंस ने 2 सप्ताह में 4 खिलाड़ियों से करार किया

शपेकोइंस ने 2 सप्ताह में 4 खिलाड़ियों से करार किया

रियो डी जनेरियो, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। बीते महीने विमान हादसे का शिकार ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस ने दो सप्ताह के भीतर चार खिलाड़ियों से करार किया है।

स्ट्राइकर रोस्सी परेरा हादसे के बाद क्लब में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शपेकोइंस ने 24 वर्षीय परेरा के अलावा गोलकीपर दावी, सेंट्रल मिडफील्डर डगलस ग्रोली और मिडफील्डर डोडो के साथ करार किया।

युवा स्तर पर फ्लामेंगो और फ्लूमिनेंसे क्लबों के साथ खेल चुके परेरा ने ब्राजील सेरी-बी में इस साल खेले गए 31 मैचों में नौ गोल दागे हैं।

पिछले माह 28 नवम्बर को हुए विमान हादसे में विमान में सवार 77 लोगों में से 71 यात्रियों की मौत हो गई। इसमें शपेकोइंस क्लब के अधिकतर खिलाड़ी, कोच और अन्य सदस्य शामिल थे।

इस हादसे में छह लोग जीवित बचे, जिनमें ब्राजीलियाई क्लब के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।

शपेकोइंस ने 2 सप्ताह में 4 खिलाड़ियों से करार किया Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। बीते महीने विमान हादसे का शिकार ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस ने दो सप्ताह के भीतर चार खिलाड़ियों से करार किया है।स्ट् रियो डी जनेरियो, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। बीते महीने विमान हादसे का शिकार ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब शपेकोइंस ने दो सप्ताह के भीतर चार खिलाड़ियों से करार किया है।स्ट् Rating:
scroll to top