मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) के वार्षिक कार्यक्रम में शनिवार रात महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार, शत्रुघ्न सिंहा, उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा, अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर, जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान अख्तर ने रैंप पर उतर इसे यादगार बना दिया।
शबाना ‘मिजवान वेलफेयर सोसायटी’ (एमडब्ल्यूएस) एनजीओ की अध्यक्ष हैं। इसके चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ‘मिजवान-द लेगैसी’ नाम से एक फैशन शो रखा।
इस दौरान अमिताभ, उनकी अभिनेत्री पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन काले, सफेद और लाल रंग के परिधानों में रैंप पर उतरे।
फैशन शो में अदिति राव हैदरी, सोफी चौधरी, फ्रेडी दारूवाला, तन्वी आजमी, शबाना की अभिनेत्री मां शौकत आजमी, अधूना अख्तर और ऋचा चड्ढा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
पीली साड़ी में शबाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश राज्य के कस्बे की महिलाओं को सशक्त बनाया है। इसने उन्हें उन्मुक्त व निडर बनाया है।
शबाना ने एक बयान में कहा, “वे (महिलाएं) अब सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखती हैं। वे निडर व उन्मुक्त हैं।”