लॉस एंजेलिस, 11 सितंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के भतीजे तथा अमेरिकी टेलीविजन निर्देशक और संपादक कबीर अख्तर को उनके हास्यप्रद टीवी कार्यक्रम ‘क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंड’ के लिए एमी पुरस्कार से नवाजा गया है।
टेलीविजन कार्यक्रम शैलियों में उत्कृष्ट कलात्मक और तकनीकी उपलब्धि के लिए कबीर ने ‘क्रिएटिव आर्ट्स एमीज’ में ट्रॉफी भी जीती।
कबीर की इस उपलब्धि के लिए शबाना और फरहान अख्तर को भी उन पर गर्व है।
शबाना का कहना है कि कबीर ने इस पुरस्कार के साथ पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।
शबाना ने ट्वीट किया, “कबीर, बेहतरीन। तुम पर बहुत गर्व है। बधाई। तुमने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। हमारे भतीजे कबीर ने पुरस्कार जीता है।”
फरहान ने ट्वीट किया, “कबीर बेहतरीन मेरे भाई। बधाई। आशा है कि आपको ऐसे और भी अधिक पुरस्कार मिले।”