म्यूनिख, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी का अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख यूरोप के दूसरे हिस्सों से जर्मनी आ रहे शरणार्थियों के लिए अभ्यास कैम्प स्थापित करेगा।
‘बीबीसी’ के मुताबिक, इस अग्रणी टीम ने भविष्य की शरणार्थी योजनाओं के लिए 10 लाख यूरो की आर्थिक मदद भी देने का फैसला किया है।
यूरोप के कई हिस्से इन दिनों शरणार्थी संकट से जूझ रहे हैं। हंगरी के कई लोग जर्मनी में शरण लेना चाहते हैं।
बायर्न ने शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों के बच्चों को फुटबाल किट, जर्मन भाषा की जानकारी देने वाली पुस्तिका और खाना देने का भी फैसला किया है।
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल हेंज रुमेनेग ने कहा, “बायर्न इसे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर देखता है। यह शरण लेने वालों की मदद का सामाजिक दायित्व है।”
सीरिया में जारी अशांति के कारण इस साल शरणार्थी संकट काफी गहरा गया है। इसे देखते हुए जर्मनी ने इस साल अपने यहां 80 हजार लोगों को शरण देने का फैसला किया है। यह संख्या बीते साल की संख्या से चार गुनी अधिक है।