चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को कहा कि यूरोप को परेशानी में डालने वाले वर्तमान शरणार्थी संकट की जड़ असंतुलित विकास व सामाजिक अस्थिरता में है।
शी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास से कहा कि इस प्रकार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मानवीय सहायता के अलावा, गरीबी व सामाजिक अस्थिरता का प्रभावी ढंग से समाधान और खासकर शरणार्थी स्रोत वाले देशों में इसके कारणों को दूर करना चाहिए।
काउंसिल ऑफ यूरोप के पार्लियामेंट्री असेंबली के मुताबिक, जनवरी से अगस्त के बीच यूरोप आने वाले व यहां से गुजरने वाले तीन लाख शरणार्थियों में से अधिकांश युद्धग्रस्त देश जैसे सीरिया, लीबिया व इराक के थे।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के मुताबिक, सबसे भयानक यह है कि अगले दो सालों के दौरान कम से कम 8.5 लाख और शरणार्थियों के भूमध्यसागर पार कर यूरोप आने की संभावना है।
इस संदर्भ में शरण चाहने वालों को शरण देना संकट से निपटने की दिशा में एक प्रारंभ बिंदू है, जबकि सीरिया, लीबिया, इराक व अन्य जगहों पर संघर्ष का हल निकालना करना दीर्घकालन समाधान है।