पटना, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। व्हाट्स एप पर जनता दल युनाइटेड (जद-यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के विधायक नरेंद्र यादव के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में मंगलवार को बिहार के मधेपुरा में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जद-यू की स्थानीय नेता रेणु कुमारी की लिखित शिकायत पर जिला बोर्ड के सदस्य चंदन कुमार उर्फ रोहित सोरेन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि सोरेन ने व्हाट्स एप पर शरद यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की है। यादव जद-यू के राज्यसभा सदस्य हैं।
पूर्व में यादव लोकसभा में मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।