इस्लामाबाद, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को धार्मिक विद्वानों से समाज से चरमपंथ को जड़ से खत्म करने में भूमिका निभाने का आग्रह किया।
लाहौर में आयोजित धार्मिक विद्वानों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री शरीफ ने यह आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से देश में हिंसक चरमपंथ हजारों लोगों की जान ले चुका है। इनमें अधिकांश आम नागरिक हैं। पाकिस्तान में अधिकांश आबादी हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद को खारिज करती है लेकिन देश को चरमपंथी तत्वों के कारण फिर भी समास्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शरीफ ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व, धार्मिक विद्वानों, सशस्त्र सेनाओं और पुलिस के प्रयासों एवं कुर्बानियों की वजह से आतंकियों के लगभग सारे ठिकाने खत्म कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अब यह धार्मिक विद्वानों की जिम्मेदारी है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन और शिक्षा से मार्गदर्शन लेकर इस्लाम और शांति के बीच की कड़ी को फिर से जोडें़।